आईटीएम एम्पलाॅयज के बच्चों लिए शुरू हुआ क्रेच


ग्वालियर । नन्हे-मुन्नों की हर प्रकार की चिंता से मुक्त होकर फीमेल एम्पलाॅयज अपना बेस्ट परफार्म कर सके और उन्हें अपने बच्चे भी उनकी नजर के आसपास रहे। कुछ ऐसी ही सोच के साथ आईटीएम ग्रुप में एक क्रेच की शुरूआत आईटीएम सिथौली परिसर में की गई है, जो आईटीएम ग्रुप के सभी एम्पलाॅयज के बच्चों को इसमें मानसिक, शारीरिक, शैक्षणिक व संस्कारित रूप से विकास करने में मदद करेगा।  

2500 स्कवायर फीट में बने विशाल क्रेच में बच्चों की सुरक्षा व स्वच्छता सम्बंधित पूर्ण ख्याल रखा गया है। पूरी फ्लोर को खूबसूरत रंग-बिरंगी रबर मैट से तैयार किया गया है। इसके लिए बच्चों के खिलौने भी सुरक्षित व टाॅक्सिक फ्री रखे गए हैं।  बच्चों के पसंदीदा कार्टून व कैरेक्टर थीम पर दीवारे, अलमारी, बैडशीट्स आदि तैयार किए गए हैं। बेहतरीन क्वालिटी की मेटरेस व तकिये से सजे छोटे-छोटे मैट्रेस भी आकर्षण का केंद्र है। समय-समय पर बच्चो के लिए मनोरंजक, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। क्रेच का उद्घाटन चांसलर रूचि सिंह चैहान, प्रो चांसलर दौलत सिंह चैहान, वाइस चांसलर डाॅ केके द्विवेदी, रजिस्ट्रार ओमवीर सिंह, आईटीएम जीओआई डायरेक्टर डाॅ मीनाक्षी मजूमदार, डीन स्कूल आॅफ नर्सिंग साइंस प्रो मिनी अनिल व फीमले फैकल्टीज ने किया। 

ट्रेंड एक्सपर्ट व नर्सेस रखेंगी ख्याल

क््रेच में बच्चों की देखभाल के लिए क्वालिफाइड एक्सपर्ट रहेंगी। इसके अलावा नर्सेस की देखरेख में उनका ख्याल रखा जाएगा। समय-समय पर आईटीएम हाॅस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ उनका चेकअप करेंगे व उनके वैक्सीनेशन की भी माॅनीटरिंग की जाएगी। क्रेच में विशेष पेंट्री भी बनाई गई है, जिसमें पूर्णतः स्वच्छता व पौष्टिक रूप् से तैयार शिशु आहार की व्यवस्था की गई है। 

एडमिशन के अलावा आवश्यकतानुसार भी रह सकेंगे बच्चे

क्रेच में 6 महीने से 6 साल तक के बच्चों को रखा जाएगा। इसमें कुछ एम्पलाॅयज एडमिशन ही करा सकेंगे जो हर रोज अपने बच्चों को वहां रखेंगे तो कुछ ऐसे एम्पलाॅयज भी हैं जो आवश्यकता पढ़ने पर अपने बच्चों को वहां रख सकेंगे। उन बच्चों को भी उस नियत दिन वे सभी सुविधाएं और माहौल दिया जाएगा, जो एडमिशन लिए बच्चों को दिया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को क्रेच तक छोड़ने और लेने के कारण एम्पलाॅयज को नियत समय से आधा घंटा लेट आने की परमिशन भी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मक्का मदीना के लिए जायरीनों का जत्था हुआ रवाना लोगों ने फूलमाला पहना कर किया स्वागत

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :-  शनिवार के दिन स्थानीय नजर बाग परिसर में स्थित हजरत सैय्यद बली इल्हान शाह बाबा रहमतुल्लाह अ...