ग्वालियर । संभाग आयुक्त एम बी ओझा ने ग्वालियर नगर की यातायात व्यवस्था एवं सड़कों के चौड़ीकरण के संबंध में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर में यातायात व्यवस्था में अवरोध पैदा कर रहे बिजली के खम्बों को तत्परता से हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। संभाग आयुक्त श्री ओझा ने उक्त आशय के निर्देश सोमवार को मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित बैठक में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, एडीएम किशोर कान्याल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त एम बी ओझा ने ग्वालियर नगर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आवागमन में अवरोध पैदा करने वाले बिजली के खम्बे, विद्युत वितरण कंपनी प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट करने की कार्रवाई करे। उन्होंने चंद्रबदनी नाके से झांसी रोड़ को 6 लेन के रूप में चौड़ीकरण करने हेतु प्रस्ताव भेजने के लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए।
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बैठक में बताया कि ई-रिक्शा की अधिकता को देखते हुए ये विशेष क्षेत्र में संचालित हों, इसके लिए कोड भी दिए जाएं। उन्होंने कहा कि एक बार नगर का भ्रमण कर सड़कों की स्थिति, पार्किंग व्यवस्था, बस स्टेण्ड आदि स्थल का जायजा लिया जाए। कलेक्टर ने ढोलीबुआ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गौशाला के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांधी रोड़ पर दोनों साइडों में लगे बिजली के खम्बों को भी सड़क के बीच में शिफ्ट किए जाएं, जिससे सड़क का और चौड़ीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शासकीय भूमि पर मैरिज गार्डन विकसित कर सकें। इसके लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित करने पर विचार किया जा रहा है। हारकोटासीर में संचालित तिल फैक्ट्री के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि हजीरा एवं मुरार में हॉकर्स जोन स्थापित किए जा चुके हैं। बैठक में ट्रैफिक पार्क, रेलवे स्टेशन के सामने सब-वे बनाने, एसएएफ बटालियन को साडा में शिफ्ट करने आदि पर भी चर्चा की गई।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (71)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1532)
- टीकमगढ़ (644)
- धर्म/ज्योतिष (2077)
- मध्यप्रदेश (148)
- राज्यवार खबरे (4948)
aapkedwar.page
आवागमन में अवरोध पैदा करने वाले बिजली के खम्बों को त्वरित शिफ्ट करें –ओझा
Featured Post
इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है
जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. दीबार पर लिखा चांदसी अस्पताल,अंदर निकला डॉक्टर कोई और टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम नुना में ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...
-
जतारा रेंजर का फिर चला बुल्डोजर aapkedwar news अजय अहिरवार जतारा–वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी 229 में अंतपुरा और छ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें