बहोड़ापुर थाना पुलिस ने पोस्को एक्ट में फरार बदमाश को पकड़ा 


ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने बलात्कार और पोस्को एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी इंदर सिंह राठौर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी सदानंद पुत्र भगवान सहाय निवासी पटपरी थाना कैलादेवी जिला करौजी राजस्थान को धरदबोचा।
पुलिस ने बताया कि 18 सितबंर 2019 को को फरियादी भोला राम जाटव पुत्र सुखवासी जाटव उम्र 49 निवासी सागर ताल बहोडापुर द्वारा थाना बहोडापुर में बदमाश गणेश जोशी, राजू सोलंकी व ऊषा द्वारा उसकी नावालिग पुत्री को 29 अगस्त 2019 को घर से बहला-फुसला कर करौली राजस्थान में ले जाकर 95 हजार रूपये में आरोपी सदानंद को बैचने व जबरन शादी कराकर बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत जाच के उपरांत थाना बहोडापुर में फरियादिया द्वारा बताये गये लोगों के विरूद्ध पोस्को एक्ट एंव अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...