भोपाल के बड़े तालाब में नाव पलटी, कई आईपीएस अफसर पानी में गिरे


भोपाल । दो दिवसीय आईपीएस मीट के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। आईपीएस अफसरों से भरी एक बोट बड़े तालाब में पलट गई। इसमें करीब 8 से10 अफसर सवार थे। सभी अफसरों ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी। समय रहते तुरंत ही रेस्क्यू कर उन्हें बचा लिया गया। भोपाल में चल रही आईपीएस मीट के दूसरे दिन सभी आईपीएस अफसर बोट क्लब पर परिवार के साथ एकत्र हुए थे। यहां वाटर स्पोर्ट्स के लिए सभी पहुंचे थे। करीब एक दर्जन बोट अफसरों और उनके परिवार को बोटिंग करवा रही थी। कुछ लोग ड्रेगन बोट में बैठे थे। अचानक एक नाव पानी में पलट गई। इसी दौरान उसमें बैठे करीब 8-10 अधिकारी पानी में गिर गएप्रारंभिक सूचना आई कि दो आईपीएस अफसर पानी में लापता हो गए हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वे सुरक्षित हैं।


डीजीपी की पत्नी भी थी शामिल


बताया जा रहा है कि जो बोट पलटकर पानी में पलट गई, उसमें डीजीपी वीके सिंह और एडीजी विजय कटारिया का परिवार शामिल था। जब यह लोग ड्रैगन बोट का लुत्फ ले रहे थे, तभी अचानक नाव पानी में घुस गई और सभी लोग नाव से नीचे गिर गए। अचानक सभी घबरा गए और चीखने लगे। हालांकि सभी ने लाइफ जैकेट पहने थी, इसलिए वे पानी में नहीं डूब सके और नाव को ही पकड़कर सुरक्षित रहे। तभी वहां रेस्क्यू दल ने पहुंचकर नाव में सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अफसर का मोबाइल पानी में डूब गया है। नाव पलटने की घटना एक सीसीटीवी में भी कैद हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला में अन्नकूट महोत्सव , श्रद्धा भाव के साथ हुई गोवर्धन जी की पूजा

  रविकांत दुबे ग्वालियर। शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला में शनिवार को दिवाली की पड़वा पर भक...