चैलेंजर सीरिज का विजेता बना फ्लोरबाॅल वेब्स


ग्वालियर । आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित आईटीएम चैलेंजर सीरिज 2020 आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। यह सीरिज दो क्लबों फ्लोरबाॅल वेब्स मध्यप्रदेश और डिस्ट्राॅयर फ्लोरबाॅल क्लब हरियाणा के बीच खेली गई। दो दिवसीय इस सीरीज में 3 मैच खेले गए, जिनमें दो मैच जीतकर मध्यप्रदेश की फ्लोरबाॅल वेब्स 2-1 से स्पर्धा की विजेता बनी।

स्पर्धा का पहला मैच 11-11 से बराबरी पर रहा। एक्स्ट्रा टाइम में फ्लोरबाॅल वेब्स ने बाजी जीत ली। पूरे मैच का स्कोर 18-14 रहा। दूसरे मैच में दोनों ही टीमें निश्चित समय तक 8-8 से बराबरी पर रही। यह मैच भी एक्स्ट्रा टाइम में गया। जहां मात्र 1 गोल बढ़त के साथ डिस्ट्राॅयर फ्लोरबाॅल क्लब ने यह मैच जीता। कुल स्कोर 9-8 से डिस्ट्राॅयर फ्लोरबाॅल क्लब हरियाणा के पक्ष में रहा। सीरिज का अंतिम मैच निर्णायक मैच रहा। इस मैच में आखिरी के 3 मिनट बचे थे और स्कोर 6‘6 बराबरी पर था। इस अंतिम समय में जोश से भरी फ्लोरबाॅल वेब्स ने ताबड़तोड़ 3 गोल करते हुए मैच अपने पक्ष में कर लिया। मैच का स्कोर 9-6 से फ्लोरबाॅल वेब्स के पक्ष में कर लिया। मैच का स्कोर 9-6 से फ्लोरबाॅल वेब्स के पक्ष में रहा। इसी जीत के साथ आईटीएम चैलेंजर सीरीज 2020 भी फ्लोरबाॅल वेब्स ने 2-1 से जीत हासिल की। इस मौके पर विजेता को ट्राॅफी मैडल देने के लिए आईटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डाॅ दौलत सिंह चैहान, स्कूल आॅफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स की डीन डाॅ इंदू मजूमदार, एचओडी विपिन तिवारी भी मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी किया। स्पर्धा के बेस्ट प्लेयर फ्लोरबाॅल वेब्स के विशाल कच्छप रहे। वहीं डिस्ट्राॅयर से अजय सैनी रहे। बेस्ट गेालकीपर का अवार्ड फ्लोरबाॅल वेब्स के गिरीश मेहता को मिला। 

उल्लेखनीय है कि दोनों क्लब फ्लोरबाॅल के श्रेष्ठ क्लबो में आते हैं और उनके कई प्लेयर इंडिया टीम की ओर से इंटरनेशनल मैचेज खेल चुके हैं। फ्लोरबाॅल वेब्स काफी पुराना म्रप का स्थापित क्लब है। इसमें कई खिलाड़ी इंडिया टीम के प्लेयर हैं। जिनमें प्रमुख रूप् से गिरीश मेहता, आशुतोष, अंकिता, सागर, विशाल, अजय आदि के नाम शामिल हैं। आईटीएम यूनिवर्सिटी इसके बाद जल्द ही इंडिया लेवल पर क्लब टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है। जिसमें पूरे भारत से विभिन्न क्लब भाग लेंगे व इस शानदार आयोजन का हिस्सा लेंगे। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...