चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान


ग्वालियर। ग्वालियर झांसी हाईवे के एनएच 75 पर सड़क पर चलते ट्रक में सुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक आग लग गई। आग लगने का क्या कारण है, अभी इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। वहीं ड्राइवर मौके से भाग गया है, यह सारी घटना ग्वालियर (डबरा) दतिया के बीच गोराघाट थाना क्षेत्र की है, जब ट्रक ग्वालियर की ओर जा रहा था तो उसमें अचानक भीषण आग लग गई। हालांकि आग कैसे लगी इसका अंदाजा अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन ट्रक के अंदर माचिस के बॉक्स भरे हुए थे, जिस कारण से आग ने अपना भयानक रूप अख्तियार कर लिया। जिससे कुछ समय के लिए पूरा हाईवे बंद हो गया। गोराघाट पुलिस एफआरबी के चालक गिर्राज एवं आरक्षक ईश्वर शर्मा ने मौके पर पहुंचकर हादसे को टालने के लिए दोनों तरफ के वाहनों को भी रोक दिया गया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


आसपास के लोगों ने बताया कि अल सुबह करीब साढ़े चार बजे एक ट्रक दतिया से ग्वालियर की ओर जा रहा था तभी गोराघाट थाने से महज 2 किलोमीटर दूर हाईवे एनएच 75 पर ट्रक में आग लग गई। इस हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को खड़ा कर मौके से फरार हो गया। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हई है लेकिन लाखों रुपए का ट्रक एवं सामान जलकर खाक हो गया है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

' मोशन ' और ' इमोशन ' के बीच चुनाव

   मेरी कोशिश है कि राजनीति पर ज्यादा न लिखा जाये,लेकिन मेरी कोशिश को राजनीति ही हर बार नाकाम कर देती है। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र...