कुल पेज दृश्य

चौरासी कोस की ब्रज परिक्रमा दिलाती है जन्म-मुत्यि से मुक्तिः कौशिक महाराज

ग्वालियर। जीवन में मनुष्य को एक बार चौरासी कोस के ब्रजमंडल की परिक्रमा जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति मिलती है और गर्भ में जाकर कष्ट नहीं भोगना होता।यह विचार कौशिक महाराज ने कुंज बिहार में जारी श्रीमद् भागवत कथा के चौधे दिन व्यक्त किए। कौशिक महाराज देर तक सोने वालों को आगाह करते हुए कहा कि सूर्यदेव जब भगवा आभा लिए प्रकट होते हैं, उस समय भी जो लोग सोते रहते हैं, वे जीवन में कभी उन्नाति नहीं कर पाते। ऐसे लोग कभी ब्ररह्मचारी और संयमी नहीं होते हैं, बल्कि ऐसे लोग झगड़ालू और क्लेशी होते हैं। इसलिए भले ही कोई काम न हो, खुद सूर्योदय से पूर्व उठें और अपने बधाों में भी जल्दी उठने की आदत डालें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...