ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली मोदी-ट्रम्प समिट को लेकर कहा कि समझौता दो देशों के बीच होता है दो व्यक्तियों के बीच नहीं। जो भी हो भारत के हित में होना चाहिए।
गौरतलब है कि मोदी-ट्रम्प समिट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, इसमें ट्रेड डील हो सकती है। वहीं बीते रोज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक वीडिया जारी कर ऐसे किसी समझौते की संभावना से इंकार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक कार्यक्रम में शिरकत करने आज इंदौर-इंटरसिटी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे। स्टेशन पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने यह बातें कहीं। रेलवे स्टेशन पर श्री सिंह की आगवानी अपेक्स बैंक के प्रशासक अशोक सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजमोहन परिहार, वीर सिंह तोमर और संजय यादव ने की।
सीएए के विरोध में लक्ष्मीबाई समाधिस्थल के सामने आयोजित आमसभा को संबोधित करने दिग्विजय सिंह और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे चुके हैं इस सभा में माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, सहित अन्य कई वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें