दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश की टीम का चयन कल

ग्वालियर। निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति  के तत्वाधान में फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोसिएशन आफ इण्डिया द्वारा 6 से 8 मार्च  तक देवी अहिल्या चैलेन्जर ट्राॅफी अखिल भारतीय मध्य क्षेत्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इन्दौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के क्रिकेट स्टेडियम, इन्दौर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला खेल परिसर कम्पू में किया जायेगा। 

निशक्त जन खेल एवं कल्याण समिति के सचिव संजय सिंह तोमर ने  बताया कि निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के तत्वाधान में फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इण्डिया द्वारा इन्दौर में 6 मार्च से 8 मार्च तक इन्दौर में आयोजित देवी अहिल्या चैलेन्जर ट्राॅफी अखिल भारतीय मध्य क्षेत्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के क्रिकेट स्टेडियम, इन्दौर में किया जा रहा है। जिसमें उत्तरप्रदेश, राजिस्थान, छत्तीसगढ, गुजरात, उत्तराखण्ड एवं मेजबान मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...