इंडिया गेट पर हुनर हाट देखने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कुल्हड़ वाली चाय भी पी


नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को इंडिया गेट लॉन में आयोजित हुनर हाट देखने पहुंचे। पीएम मोदी को अपने साथ पाकर वहां मौजूद कारीगर और आम लोगों का चेहरा खिल उठा। हाट का उद्घाटन 14 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी और हरदीप पुरी ने किया था। पीएम मोदी ने एक-एक कर कुछ स्टॉल पर पहुंचे और वहां मौजूद कारीगरों व आम लोगों से बातें कीं। इस दौरान उन्होंने कुल्हड़ की चाय और लिट्टी चोखा का आनंद लिया।

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। हालांकि, आम लोगों को उनसे बात करते हुए नहीं रोका गया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नकवी भी मौजूद थे।

कौशल को काम' थीम पर आधारित इस हाट में देश भर से दस्तकार, शिल्पकार और खानसामे हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

3 नवंबर 2024, रविवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...