कुल पेज दृश्य

इस बार गणना का काम मोबाइल एप से होगा

ग्वालियर। गणना कार्य निदेशालय के निर्देश पर मकानों की गिनती का काम 1 मई से प्रारंभ होगा। इसका तरीका समझाने के लिए निदेशालय द्वारा नियुक्त दो मास्टर ट्रेनर  ग्वालियर आएंगे। इसके बाद कलेक्टर अनुराग चौधरी की देखरेख में मकानों की गणना और पुराने जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का काम प्रारंभ होगा। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों की चार दिन की ट्रेनिंग बाल भवन में 17 फरवरी से प्रारंभ होनी है। पहले दो दिन ग्रामीण क्षेत्र के अफसरों के लिए रहेंगे अंतिम दो दिन नगर निगम सीमा क्षेत्र के अफसरों की ट्रेनिंग के लिए। निदेशालय ने मास्टर ट्रेनर के रूप में अजय सहाय व जितेंद्र बाकलीवाल को ग्वालियर में तैनात किया है। इनके साथ संयुक्त कलेक्टर विनोद भार्गव व व्याख्याता एमबी ओझा भी रहेंगे। ये दोनों पहले ही भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय ट्रेनिंग ले चुके हैं। कलेक्टर अनुराग चौधरी की देखरेख में होने वाली ट्रेनिंग में 30 चार्ज अधिकारी और आठ जनगणना अधिकारी (सभी एसडीएम) मौजूद रहेंगे। मकान गणना व पुराने जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन करने का काम 1 मई से 14 जून तक चलेगा। इस बार गणना का काम मोबाइल एप से ऑनलाइन होगा।अकेले शहरी क्षेत्र में यह काम 1866 गणना पर्यवेक्षक, 316 सुपरवाइजर और 39 फील्ड ट्रेनर्स करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सामूहिक कन्या विवाह में एक साथ 11 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ,बंधे विवाह बंधन में

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। शहर के उत्सव भवन में नारी शक्ति टीकमगढ़ के अथक प्रयासों से सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया ...