इतिहासकार सम्मान समारोह 26 को

ग्वालियर। मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर द्वारा वरिष्ठ इतिहासकर स्व. नरसिंह जोशी की 95वीं जयंती एवं वीर सावरकर की 54वीं पुण्यतिथि पर 26 फरवरी को इतिहासकार सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह दौलतगंज स्थित सभागार में शाम 5ः30 बजे से शुरू हुआ। इसके मुख्य वक्ता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीधर पराडकर रहेंगे। समारोह में बसंत पुरोहित, राजकिशोर वाजपेयी, दिलीप मिश्रा, अविनाश साहू, संजय जोशी, डॉ. लोकेश तिवारी, डॉ. मंदाकिनी शर्मा, डॉ. सुखदेव माखीजा और रामचरण चिराड़ रचना पाठ करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...