ग्वालियर। व्यापारियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी भुगतान संबंधी आवश्यक्ताओं को पूरा करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा व्यापारिक क्रेडिट कार्ड बनवाए जाएंगे। 3 मार्च को होटल सेंटल पार्क में कैट द्वारा एचडीएफसी बैंक एवं सीएससी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में 10 लाख रुपए तक की सीमा वाले व्यापारिक क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। व्यापारियों को एक वर्ष का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करने पर ये क्रेडिट कार्ड बनाकर दिए जाएंगे।
मानस भवन में आयोजित कैट की बैठक में यह घोषणा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने की। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला उद्यमी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जैन ने कहा कि कैट की ग्वालियर इकाई का कार्यालय 31 मार्च से पहले ग्वालियर में अपने भवन में पहुंच जाएगा, इसके लिए भवन की तलाश पूर्ण कर ली गई है। इससे पहले शहर में कैट का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। कैट का प्रदेश स्तर पर 21 सदस्यीय उच्चस्तरीय कोर ग्रुप बनाया जा रहा है। जिसमें ग्वालियर को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
सफाई शुल्क वापस लेने की फिर हुई मांग
कैट ने एक बार फिर संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक एमबी ओझा तक सफाई शुल्क को वापस लेने की मांग पहुंचाई। ट्रेड लायसेंस एंव विज्ञापन होर्डिंग शुल्क के नाम पर व्यापारियों को उत्पीड़ित न किया जाए। जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा कि कैट की टीम व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण तथा उनके अधिकारों की रक्षा करने में जुटी हुई है।
व्यापारियों ने दिए सुझाव
बैठक में महेश गर्ग ने मुद्रा लोन पर लिए जा रहे 12% एनुअल चार्ज को घटाकर 3 या 4% करने, राधाकिशन खेतान ने कैट सदस्यों की डायरेक्टरी की सॉफ्ट कॉपी बनाने, टूरिज्म के अवसर व संसाधन निर्मित करने, बबीता डाबर ने होलसेल डीलर्स द्वारा रिटेल में गारमेंट बेचने से रोकने, राजेश बनवारी ने निर्धारित समयावधि में जीएसटी भरने, चंद्रप्रकाश गुप्ता ने पर्यटन सहकारी समितियां गठित करने, अजय सिंहल ने छोटे व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण एवं राखी गुप्ता ने महिला उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखने जैसे उपयोगी सुझाव दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें