कैट का महिला उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 8 मार्च को

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ’प्रथम महिला उद्यमिता पुरूस्कार 2020 का आयोजन 8 मार्च को किया जा रहा है। इस संदर्भ में कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया उसमें तय हुआ कि जिन महिला उद्यमियों का हम सम्मान करना चाहते हैं उनकी जानकारी एवं विवरण फार्म 2 मार्च तक जमा किये जायेंगे। 21 विभिन्न क्षेत्रों में यह पुरूस्कार महिला उद्यमियों को दिया जायेगा। जिनमें व्यूटी एवं वेलनेस सेंटर, वुटिक एवं गारमेन्टस, हैल्थ केयर, टेलीकॉम एवं मोबाइल, एफएमसीजी, होटल, रेस्टोरेंट एवं केन्टीन, पर्यटन, कम्प्यूटर क्षेत्र रियल स्टेट, शिक्षा एवं ट्रेनिंग, बीमा क्षेत्र, फायनेंस सर्विसेज, ओटो मॉबाइल्स, ज्वेलरी व्यवसाय रिन्यूवल एनर्जी, सहित अनेक श्रेणियां शामिल हैं। महिला उद्यमियों के लिये फार्म रवि गर्ग यूनिक सर्विस सेंटर फालका बाजार लश्कर, प्रतीक आईटी सेंटर, राजीव प्लाजा जयेन्द्रगंज, चाचा जनरल स्टोर्स जयेन्द्रगंज, सी कलेक्शन जेपी लॉज के सामने चिटनिस की गोठ, अतुल पब्लिसिटी, लक्ष्मीबाई कालोनी पडाव, अग्रवाल मेडीकल स्टोर किलागेट ग्वालियर, लक्ष्य आटो सेल्स 267 तुलसी बिहार कालोनी स्टेट बैंक आफ इंडिया के पीछे सिटी सेंटर, विजय खण्डेलवाल मुरार सहित अन्य स्थानों पर उपलब्ध हैं। फार्म लेकर उसे भरकर 2 मार्च तक इन्ही स्थानों पर जमा कराया जाना है।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की प्रोग्राम चेयरमैन श्रीमती कविता जैन एवं कार्यक्रम संयोजक राखी गुप्ता ने बताया कि 21 श्रेणियों में महिला उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा साथ ही असके अतिरिक्त जितनी भी महिला उद्यमी कार्यक्रम में भाग लेंगी उन्हें संस्था द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा एवं स्मार्ट वाइफ की ओर से सभी को गिफ्ट पैक प्रदान किया जायेगा। बैठक में श्रीमती रीना गांधी, श्रीमती बबिता डाबर, श्रीमती रूपाली लाहा, श्रीमती प्रीति पाठक, श्रीमती साधना शांडिल्य, श्री मनोज चैरसिया आदि ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कैट के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर दीपक पमनानी, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग ने बताया कि स्मार्ट वाइफ, इंडियन ऑयल के सहयोग से’प्रथम महिला उद्यमिता पुरूस्कार 2020 में कैट के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। होटल सेन्ट्रल पार्क में 8 मार्च को दोपहर 3 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद पहाडिया स्पाइन सर्जन, अनिल पुनियानी माधव मंगलम पैलेस भी सहयोगी के रूप में सम्मिलित होंगे। उन्होंने सभी महिला उद्यमियों से अनुरोध किया है कि वे आवेदन फार्म समय सीमा में प्राप्त कर भरकर जमा करायें ताकि महिला उद्यमिता पुरूस्कार 2020 में उन्हें सम्मिलित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...