कल सजेगी रागायन की मासिक संगीत सभा

ग्वालियर । सांगीतिक संस्था रागायन की मासिक संगीत सभा 23 फरवरी को शाम 5 बजे से गंगादास की बड़ी शाला में शुरू होगी। इसमें शहर के नवोदित व वरिष्ठ कलाकार गायन और वादन की प्रस्तुति देंगे। सभा के मुख्य अतिथि महंत मनीष महाराज होंगे। अध्यक्षता रागायन के अध्यक्ष एवं महंत पूरन बैरागी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवकदास जी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल उपस्थित रहेंगे। सभा में तीन सांगीतिक प्रस्तुतियां होंगी। पहली प्रस्तुति में अनिल दंडौतिया का गायन होगा। उनके साथ तबले पर जगत नारायण शर्मा एवं हारमोनियम पर संजय देवले संगत करेंगे। दूसरी प्रस्तुति में सुभाष देशपांडे का वायलिन वादन होगा। उनके साथ तबले पर हितेन्द्र श्रीवास्तव संगत करेंगे। सभा का समापन वीणा जोशी के खयाल गायन से होगा। उनके साथ हारमोनियम पर महेश दत्त पांडे और तबले पर विनय बिन्दे संगत करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...