केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली


नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी का आज रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ दिल्ली सरकार के मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद मंत्रिमंडल में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में आप विधायक भगवंत मान, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। शपथ के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आपका बेटा दोबारा सीएम बन गया अब चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ लोगों ने आप को वोट दिया, कुछ लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, कुछ ने कांग्रेस को वोट दिया। आज से मैं सबका मुख्यमंत्री हूं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

aapkedwar news अजय अहिरवार  टीकमगढ़:- जतारा में ओबीसी महासभा के युवा मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवीदयाल चौरसिया उर्फ दिनेश बंदेले के साथ...