क्राइम ब्रांच ने पकड़ी दो करोड़ की हवाला रकम


ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने बीती रात 11 बजे मोहनपुर टोल पर एक कार से जा रही दो करोड़ के नोट पकड़े है। क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले में दो पैडलर भी पुलिस के हाथ लगे ।पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि हवाला रकम किस के पास जा रही थी। 
 ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन को सूचना मिली थी कि हवाला की बड़ी रकम एक सफेद रंग की कार में ग्वालियर से होकर जाने वाली है। इसके लिए एसपी ने डीएसपी क्राइम ब्रांच और टीआई दामोदर गुप्ता को धरपकड़ के निर्देश दिए। रात को 11 बजे के आसपास क्राइम ब्रांच की टीम मोहनपुर टोल पर तैनात हो गई। मुखबिर के बताएं नंबर की सफेद गाड़ी को क्राइम ब्रांच ने अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान कार की तलाशी में दो खुफिया केबिन में नोटों की गड्डियां रखी मिली। रात को थाने लाकर की गई पड़ताल में खुलासा हुआ कि रकम दो करोड़ के आसपास है। इस रकम को हवाला कर ले जाने वाले पैडलर ने अपने नाम बृजनंद सोनी और राकेश ऐरतिया निवासी झांसी बताये । आरोपियों का कहना है कि वह इस रकम को झांसी से आगरा ले जा रहे थे। इस रकम को उन्हें कोड बताने वाले को आगरा में सुपुर्द करना था। इसके ऐवज में उन्हे 10-10 हजार रुपये मिलने वाले थे। पुलिस रकम के मालिक की जानकारी जुटा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मक्का मदीना के लिए जायरीनों का जत्था हुआ रवाना लोगों ने फूलमाला पहना कर किया स्वागत

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :-  शनिवार के दिन स्थानीय नजर बाग परिसर में स्थित हजरत सैय्यद बली इल्हान शाह बाबा रहमतुल्लाह अ...