कृषि विश्वविद्यालय में कार्यशाला का समापन


ग्वालियर। नेशनल एग्रीकल्चरल हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट अंतर्गत राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। तीसरे दिन छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार किए एप की उपयोगिता के बारे में बताया गया वहीं उसके संचालन संबंधी प्रक्रिया का बिन्दुवार ज्ञान दिया गया। 
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता कृषि संकाय डाॅ. मृदुला बिल्लौरे ने की। उन्होंने बताया की तीन दिन तक इस कार्यशाला में नेशनल एग्रीकल्चरल हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट के तहत शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को एकेडमिक इम्पलीमेंटेशन एप के बारे में जानकारी दी गई । कार्यशाला मेें जानकारी प्राप्त करने वाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एप पर रजिस्ट्रेशन भी कराया। समापन सत्र में नई दिल्ली के डाॅ. आर. सी. गोयल सहित अन्य विशेषज्ञों ने प्रजेंटेशन के जरिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्होरी कला पुलिस ने स्थाई वारंटी चारों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ मप्र  टीकमगढ़  / पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के निर्देशन में चलाए जा ...