लॉयन जगदीश अग्रवाल का वीडीजी-2 के लिए नाम तय

ग्वालियर। लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233ई-1 के वीडीजी-2 हेतु 5 अप्रैल को होने वाले इलेक्शन में प्रांत के सबसे बड़े क्लब और मध्यप्रदेश का सबसे पुराने 60 वर्ष पुराने लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर ने पीएमजे जगदीश अग्रवाल का नाम एक सशक्त वीडीजी 2 के कैंडिडेट के रूप में गत दिवस एक होटल में आयोजित क्लब की कार्यकारिणी सभा में पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर लायन गुरुमुख लाल भोजवानी के प्रस्ताव पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए लॉयन जीडी लडढा की सहमति एवं उप प्रांतपाल लॉयन सुनील गोयल, रीजन चेयरपर्सन संदीप जैन, जोन चेयरमैन नीरज गर्ग, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट मेंबर सुमेर सिंह राठौर, पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, राधा किशन खेतान, सीए श्रेयांश कुमार जैन, सीए महेंद्र कुमार जैन, नरेंद्र सिंह सिकरवार, डॉक्टर पीसी माथुर, केदारनाथ गुप्ता, केशव वैश्य, उपाध्यक्ष अंकित माहेश्वरी, समीर अग्रवाल, अनुपम तिवारी, जगदीश मित्तल, आदि संपूर्ण कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नाम तय किया गया। 
ज्ञातव्य हो कि लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट में सबसे अधिक प्रांत पाल देने वाला क्लब है। यह क्लब सदस्य संख्या और अवधि के अनुसार डिस्टिक का सबसे पुराना और बड़ा क्लब है। रीजन चेयरमैन लायन संन्दीप जैन की आधिकारिक यात्रा कार्यकारिणी सभा में संपन्न हुई। रीजन चेयरमैन लॉयन संदीप जैन में वर्षभर हुए कार्यों की प्रशंसा की। उप प्रान्तपाल लायन सुनील गोयल ने अपने अनुभव सदन में व्यक्त किये और आश्वस्त किया कि प्रांत के 15 से अधिक पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं प्रांत के अधिकतर क्लब का सहयोग मिलेगा। आभार लायन राकेश अग्रवाल और अध्यक्षता लायन संदीप अग्रवाल ने की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...