मध्यप्रदेश : सरकारी भर्ती में सामान्य व ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट मिलेगी

भोपाल. सरकारी भर्ती में सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवारों को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जाएगी। इंटरव्यू के लिए उन्हें आने-जाने का किराया मिलेगा। यह फैसला सरकार के वचन-पत्र के क्रियान्वयन के संबंध में गठित मंत्रिपरिषद की समिति ने बुधवार को लिया। अब इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा।सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि दोनों वर्गों के लिए वर्दीधारी (पुलिस, वन, परिवहन आदि) पदों की भर्ती में अधिकतम आयु 33 से बढ़ाकर 35 वर्ष और गैर वर्दीधारी पदों पर 40 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष की जाएगी। दोनों ही पदों में एससी-एसटी के लिए पांच वर्ष की अतिरिक्त छूट रहेगी।


सरकारी सेवा के इंटरव्यू में आने-जाने के लिए सामान्य वर्ग व ओबीसी प्रत्याशी को ट्रेन में द्वितीय श्रेणी या बस का पूरा किराया दिया जाएगा। अभी सिर्फ एससी-एसटी वर्ग को यह सुविधा प्राप्त है। एससी-एसटी वर्ग को पूर्व अनुसार लिखित परीक्षा के लिए भी किराए की पूरी छूट रहेगी।
 दोनों वर्गों को परीक्षा फीस में भी 25% छूट


समिति की बैठक में सामान्य वर्ग व ओबीसी को परीक्षा फीस में 25 प्रतिशत छूट देने का निर्णय भी लिया गया। एससी-एसटी वर्ग को 50 फीसदी की छूट जारी रहेगी। बैठक में गृहमंत्री बाला बच्चन, वित्त मंत्री तरुण भनोत, श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया व जीएडी एसीएस केके सिंह शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...