कुल पेज दृश्य

मौसम ने किया बेहाल: सर्दी..खांसी, डेंगू भी सता रहा

ग्वालियर। मौसम का सुबह-दोपहर-रात को बदलता मिजाज लोगों को बीमार बना रहा है। जेएएच की ओपीडी में सर्दी, खांसी, जुकाम..बुखार के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ गई है।  मरीजों में महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों की संख्या अधिक है। अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं, जमीन पर गद्दे बिछाकर मरीजों का इलाज कराना पड़ रहा है।


दो दिन पहले तक तापमान में बढ़ोत्तरी हुई थी। जबकि अब रात का तापमान फिर कम हो गया है। जिससे दोपहर में गर्मी तो रात में ठंडक बढ़ गई है। मौसम के इस उतार चढ़ाव का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जेएएच में मेडिसिन की ओपीडी में मरीजों की भीड़ तेजी से बढ़ने लगी है। डॉक्टरों के मुताबिक अधिकतम-न्यूनतम तापमान में लगातार बदलाव से हवा में विषाणु सक्रिय हो जाते हैं। जैसे ही नमी कम होती है, यह विषाणु तेजी से फैलना शुरू कर देते हैं। ऐसे में थोड़ी सी असावधानी होने पर विषाणु लोगों को बीमार कर देते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...