नयी शिक्षा नीति अगले शिक्षा सत्र से - केन्द्रीय मंत्री धोत्रे


ग्वालियर।  केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा है कि केन्द्र की नयी शिक्षा नीति में मूल्य आधारित शिक्षा का समावेश होगा, इसके साथ ही  खेल और शारीरिक शिक्षा को भी इस नीति में समावेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह नई शिक्षा नीति आगामी नए शिक्षण सत्र तक आ जाएगी।
केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास राज्य मंत्री धोत्रे आज ग्वालियर के एलएनआईपीई में आयोजित एक वर्कशॉप के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नई  शिक्षा नीति के लिए पूरे देश से लगभग ढाई लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं इन सुझावों में कई तो एक ही प्रकार के हैं। केन्द्र सरकार इनका अध्ययन कर एक नीति तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि संभावना है कि नए शिक्षण सत्र से इसे लागू कर दिया जाएगा। राज्य मंत्री धोत्रे ने बताया कि  नई नीति में स्कूली पाठ्यक्रमों में खेलों और शारीरिक शिक्षा को शामिल करने पर विशेष रूप से फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले यह धारणा थी कि जो बच्चे पढ़ाई में पीछे रहते थे, वे खेलों में आते थे,  लेकिन आज की स्थिति में हर क्षेत्र में आगे रहने वाला बच्चा ही  टॉप पर होता है।
राज्य मंत्री धोत्रे ने कहा कि स्कूली शिक्षा में खेल और शारीरिक शिक्षा को शामिल करने से बच्चे ज्यादा स्वस्थ रहेंगे और उनमें नकारात्मक विचार भी नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी हमेशा से तनाव झेलता है और मजबूत बनता है। मंत्री धोत्रे ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य ही मजबूत और अच्छे नागरिक तैयार करना है और इसलिए सरकार ने तय किया है कि मूल्य आधारित शिक्षा दी जाए। राज्यमंत्री धोत्रे ने बताया कि शहरों में कई स्कूलों के पास खेल के मैदान तक नहीं है, इसलिए जिला स्तर पर एक क्लस्टर बनाकर चार-पांच स्कूलों को शामिल कर मैदान आदि की सुविधाएं दिये जाने पर विचार किया जा रहा है। मंत्री धोत्रे ने बताया कि नयी शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा चार हिस्सों में दी जाएगी। पहला हिस्सा प्री प्राइमरी से कक्षा दो तक, और फिर कक्षा तीन से पांच तक होगा। इसके साथ कक्षा 6 से आठ तक और नौ से 12वीं तक एक-एक हिस्सा होगा। इसके अलावा छात्रों को कई विषयों को चुनने की आजादी भी मिलेगी। उन्होंने उदाहरण दिया कि जैसे अभी गणित के साथ भौतिक और रसायन शास्त्र लिया जाता है, लेकिन अब गणित के साथ अर्थशास्त्र या संगीत पढऩा चाहे तो छात्र को वह उसकी रूचि के अनुसार च्वाइस भी मिलेगी। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मक्का मदीना के लिए जायरीनों का जत्था हुआ रवाना लोगों ने फूलमाला पहना कर किया स्वागत

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :-  शनिवार के दिन स्थानीय नजर बाग परिसर में स्थित हजरत सैय्यद बली इल्हान शाह बाबा रहमतुल्लाह अ...