ग्वालियर | विधायक मुन्नालाल गोयल ने नगर निगम प्रशासक एम.बी.ओझा एवं नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन के साथ सोमवार को मोतीमहल स्थित मानसभागार में बैठक की। बैठक में विधायक श्री गोयल ने कहा कि पिछले 15-20 वर्षो से नगर निगम का 100 करोड रुपया जल उपभोक्ताओं पर बकाया है। नगर निगम के खाली खजाने को भरने के लिए उपभोक्ताओं को सुविधा योजना के तहत बकाया बिल में 50 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव शासन को पहुंचाया जायें। जिससे जल उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी और नगर निगम को लंबित विकास कार्यो को पूरा करने के लिए 40 से 50 करोड की राशि मिलेगी। यह प्रस्ताव शीघ्र ही नगर निगम ग्वालियर द्वारा शासन को पहुंचाया जायेगा।
विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने बैठक में कहा कि होली पर्व के बाद शासन की गरीबो के हित में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्रीय नगर निगम कार्यालयों पर शिविर लगाये जायें। जिसमें तय हुआ कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी इसकी रुपरेखा तैयार करेंगे, जिससे क्षेत्रीय कार्यालयों पर लगाये जाने वाले शिविरों में आमजन एवं गरीब वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल सकें।
विधायक श्री गोयल ने बताया कि क्षेत्र में 200 से 300 विधुत खंबे ऐसे है जो यातायात में लगातार बाधा उत्पन्न कर रहे है। बैठक में प्रशासक एवं निगम आयुक्त ने इन खंबो को हटाये जाने के लिए अधिकारियों को तत्काल स्टीमेट तैयार किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में थाटीपुर विवेकान्नद चौराहे से बारादरी चौराहा होते हुए वी.आई.पी. रेस्ट हाउस मुरार तक सडक के मध्य डिवाइडर पर मोनो पोल लगाये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डोंगरपुर, नारायण बिहार, जडेरुआ, क्षेत्रों में बने श्मशान गृहो का जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव विधायक द्वारा दिया गया। इन श्मशान गृहों का शीघ्र ही जीर्णोद्धार किये जाने का निर्णय लिया गया।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (71)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1532)
- टीकमगढ़ (644)
- धर्म/ज्योतिष (2077)
- मध्यप्रदेश (148)
- राज्यवार खबरे (4948)
aapkedwar.page
पानी के बकाया बिलों में 50 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव शासन को पहुचायें - विधायक गोयल
Featured Post
इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है
जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. दीबार पर लिखा चांदसी अस्पताल,अंदर निकला डॉक्टर कोई और टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम नुना में ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...
-
जतारा रेंजर का फिर चला बुल्डोजर aapkedwar news अजय अहिरवार जतारा–वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी 229 में अंतपुरा और छ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें