पौधों में मौजूद औषधीय तत्वों के विश्लेषण में फायदेमंद है एलसीएमएस- डाॅ.वर्षा शर्मा

जेयूः सीआईएफ में चल रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम में एक्सपर्ट ने दी जानकारी


ग्वालियर। पौधों में कौन- कौन से औषधीय तत्व मौजूद हैं और कितनी मात्रा में उपस्थित हैं, इसका विश्लेषण लिक्विड क्रोमेटोग्राफी माॅस स्पेक्ट्रोमीटरी(एलसीएमएस) के जरिए आसानी से किया जा सकता है। इसी तरह से मार्केट में मिलने वाले हर तरह के फूड आइटम की गुणवत्ता की जांच में भी एलसीएमस काफी फायदेमंद है। यह मशीन किसी तत्व के क्वालिटेटिव और क्वांटिटेव गुणों का विश्लेषण आसानी से कर सकती है।
यह बात एक्सपर्ट डाॅ.वर्षा शर्मा ने कही। वह जीवाजी यूनिवर्सिटी के सीआईएफ में चल रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम में लिक्विड क्रोमेटोग्राफी माॅस स्पेक्ट्रोमीटरी मशीन की जानकारी दे रही थीं। लगभगएक महीने तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अलग- अलग मशीनों की जानकारी एक्सपट्र्स द्वारादी जाएगी। सीआईएफ में चल रहे प्रोग्राम में जेयू के साइंस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के अलावा संबद्धित काॅलेजों के साइंस के  छात्रों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। इस अवसर पर साइंटिफि आॅफिसर डाॅ. साधना श्रीवास्तव, सोनिया दंडोतिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संकट के बादलों में फंसे सुखबीर बादल

   पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर बादल के इस्तीफे की ख़ास चर्चा  नहीं  हुई क्योंकि इस समय ये क्षेत्रीय दल पंजाब और देश की...