कुल पेज दृश्य

पीएम मोदी ने एक करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य बनाया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 फरवरी तक कम से कम 10 मिलियन किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड के लिए नामांकन करने के लिए कृषि मंत्रालय से कहा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो अधिकारियों ने बताया कि किसानों को ऋण देने के औपचारिक स्रोतों तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किए गए कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर पीएम ने चिंता व्यक्त की।


अधिकारियों ने नाम नहीं बताने के अनुरोध पर कहा कि पीएम ने कहा कि वह किसानों को कार्ड वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयार हैं। हालांकि, यह कार्यक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24-25 फरवरी को होने वाली भारत यात्रा के बाद होगा। किसान उर्वरक से लेकर सिंचाई उपकरण तक विभिन्न इनपुट खरीदने के लिए कृषि ऋण पर निर्भर हैं। संस्थागत ऋण के लिए पर्याप्त पहुंच का अभाव होने की वजह से किसान प्रायः निजी ऋणदाताओं से ऋण लेते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संगठन पर्व में सदस्यता अभियान के सक्रिय सदस्यों की होगी भागीदारी - पुष्पेंद्र गुड्डू पाठक।

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.      टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा द्वार...