रविवार, 23 फ़रवरी 2020

फायनल मुकबला दो बार हुआ टाई, विनर बना जीईसी ग्रुप

ग्वालियर । एमआईटीएस कॉलेज शनिवार को रोबोट कॉम्पीटिशन का आयोजन आईईईई ,आईईटीई एवं बीईटीआई के सहयोग से रखा गया। इसमें एमआईटीएस, आरजेआईटी, सीएसएमटी, जीईसी और विक्रांत कॉलेज की 19 टीमों ने भाग लिया। यह कॉम्पीटिशन पिक एंड ड्रॉप थीम पर हुआ। इसमें हर टीम को अपने रोबोट की मदद से क्यूब को उठाकर निर्धारित स्थान पर 10 मिनट के भीतर रखना था। कॉम्पटीशन में शामिल रोबोट ऑर्डिनो एवं ब्लूट्रूथ तकनीक पर आधारित थे। पहले राउंड में जीईसी की टीम ने सबसे अधिक 9 क्यूब उठाकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाए और फायनल में जगह बनाई।


इस तरह दूसरे चरण में जीत हासिल कर एमआईटीएम कॉलेज की टीम फायनल राउंड तक पहुंची। फायनल में जीईसी और एमआईटीएस की टीम आमने-सामने हुई। मुकाबला दो बार टाई हुआ, इसके बाद खिताब जीईसी ने अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5000 रुपए का इनाम दिया गया। इसके अलावा उसे बीईटीआई की तरफ से 6 माह की ट्रेनिंग भी मिलेगी। कॉम्पीटिशन में प्रथम रनरअप रही एमआईटीएम कॉलेज की टीम एवं सेकंड रनरअप रही विक्रांत कॉलेज की टीम को ट्रॉफी और क्रमशः 3 व 2 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर कॉम्पीटिशन संयोजक व ट्रिपल आईटीएम मध्यप्रदेश सेक्शन के वाइस चेयरमैन एवं एमआईटीएम के प्रो. डॉ. मनीष दीक्षित मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही चैकिंग के द्वारान टीकमगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार   1 क्विंटल 19 किलो नकली मावा एवं 75.95 किलो नकली मिठाई की गई जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मं...