फर्नीचर गोदाम से अलमारी चोरी

ग्वालियर।पुरानी छावनी इलाके में फर्नीचर कारोबारी के गोदाम में सेंध लगाकर चोर 14 अलमारी पार कर ले गए। चोरी गई अलमारी की 42 हजार रुपए है। पुरानी छावनी थाना पुलिस के मुताबिक लोहिया बाजार में रहने वाले इमरान खान का लोहे के फर्नीचर का काम करता है। उसका गोदाम पुरानी छावनी में है। उसके गोदाम में सेंध लगाकर चोर 14 अलमारी पार कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। वही सिरोल में कैलाश जाटव के मकान से चोर फ्रिज, टीवी और अन्य घरेलू सामान पार कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...