कुल पेज दृश्य

 फिर बदलेगा मौसम,बादल छाने से बढ़ेगी ठंड


ग्वालियर। मौसम में आए बदलाव से दिन में तेज धूप निकलने से ठंड से राहत तो मिल रही है, लेकिन रात में सर्दी का असर अभी बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है इस महीने मौसम ऐसे ही रहेगा, दिन में गर्मी और रात में ठंड रहेगी। 20 और 21 फरवरी को मौसम में चेजिंग हो सकती है। एक बार फिर आसमान में बादल छाने और ठंडी हवाओं के चलने से मौसम में ठंडक रहेगी, लेकिन 15 मार्च से गर्मी का असर तेज हो जायेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बनने से 20 और 21 फरवरी को मौसम में फिर बदलाव आएगा और हल्के बादल छाएंगे। जिससे दिन और रात के तापमान में कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने बताया कि फरवरी में हल्की सर्दी का अहसास होता रहेगा। रात को ठंडक का असर अधिक रहेगा। दिन में गर्मी का अहसास होगा। मार्च के दूसरे सप्ताह में गर्मी दस्तक देगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संगठन पर्व में सदस्यता अभियान के सक्रिय सदस्यों की होगी भागीदारी - पुष्पेंद्र गुड्डू पाठक।

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.      टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा द्वार...