कुल पेज दृश्य

प्रधानमंत्री ने किया इंदौर-वाराणसी ट्रेन का उद्घाटन

वारणसी। लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस के बाद अब IRCTC अपनी तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़ाने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में इस ट्रेन का ऑन लाइन उद्घाटन कियाइसकी पहली रात्रिकालीन सेवा वाराणसी-इंदौर रूट पर 20 फरवरी को मिलेगी। शिवरात्रि पर महाकाल के दर्शन कराने वाली वाराणसी से इंदौर के बीच काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी ने वेबसाइट और स्टेशन पर इसकी बुकिंग की शुरूआत कर दी है।


काशी महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी और इंदौर के बीच उज्जैन, संत हिरदाराम नगर (भोपाल), बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ/प्रयागराज और सुल्तानपुर से होते हुए सप्ताह में तीन दिन चलेगी। आईआरसीटीसी काशी-महाकाल एक्सप्रेस के रूट पर धार्मिक स्थलों को कवर करने वाले टूर पैकेजे की पेशकश भी करेगी। टूर पैकेज में काशी, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, भोपाल, सांची, उज्जैन, भीमबेटका, अयोध्या और प्रयाग कवर होंगे। वहीं ज्योतिर्लिंग-ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी। साथ ही इंदौर और भोपाल के औद्योगिक व शैक्षणिक हब को भी जोड़ेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

aapkedwar news अजय अहिरवार  टीकमगढ़:- जतारा में ओबीसी महासभा के युवा मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवीदयाल चौरसिया उर्फ दिनेश बंदेले के साथ...