पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर, तीन मोबाइल बरामद

ग्वालियर। कंपू थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल बेचने के लिये घूम रहे एक चोर को पकड़ा है। पकड़े गये चोर से पूछताछ में तीन चोरी के मोबाइल बरामद किये है।
कंपू थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि एक युवक चोरी के मोबाइल बेचने क लिये थाना क्षेत्र में आया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को अलर्ट कर उसे चोर को पकड़ने के निर्देश दिये, जिस पर पुलिस ने एक संदेही युवक को दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तीन मोबाइल मिले। जिनकी जानकारी करने पर पता चला कि शिवरात्रि पर अचलेश्वर मंदिर दर्शन करने आये दर्शनार्थियों की जेब से उड़ाये है। इसका पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम देबू बताया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...