ग्वालियर। राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष एवं वर्तमान मंदिर ट्रस्ट के मनोनीत अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने कहा है कि अयोध्या में शीघ्र ही रामलला जहां विराजमान है वहीं पर राममंदिर का निर्माण शुरू होगा।
आज अपने प्रवास के दौरान शाम का पत्रकारों से चर्चा करते हुए महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने कहा कि गत दिनों दिल्ली में धर्माचार्यों की बैठक हुई इसमें निर्णय लिया गया कि भगवान राम के मंदिर को भव्य बनाया जाये। उन्होने बताया कि मंदिर के लिये अगली बैठक अब अयोध्या में होगी। उन्होने कहा कि मंदिर निर्माण के लिये वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हैं। उनसे मंदिर की शुरूआत करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन , शिलापूजन तो पहले ही हो चुका है। एक से छह माह के भीतर निर्माण प्रारंभ हो जायेगा। उन्होने कहा कि मंदिर निर्माण के लिये जो पहले नक्शा बनाया गया था उसी में थोडा बहुत परिवर्तन कर निर्माण सुंदरता के साथ किया जायेगा।
ट्रस्ट में शामिल होने को लेकर विवाद की बातें सामने आने के बारे में पूछे जाने पर महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने कहा कि इसमेें कोई विवाद नहीं है। यह सब व्यर्थ की बातें हैं। अगली बैठक अयोध्या में होगी उसमें निर्मोही और दिगंबर अखाडों का भी उचित सम्मान किया जायेगा। सरकार और अधिकारियों द्वारा क्या मंदिर निर्माण कराया जायेगा महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा कि यह सब बेकार की बातें हैं ट्रस्ट द्वारा जो निर्धारित किया जायेगा वही होगा। उन्होंने यह भी जोडा कि कोई भाजपा या अन्य पार्टी से संबंधित ट्रस्ट में नहीं है। मंदिर निर्माण के समय प्रधानमंत्री के साथ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जायेगा जैसे कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को उन्होने कहा कि जो भी तन , मन धन से सहयोग करेगा और धार्मिक रूचि रखते हैं उन सभी को बुलायेंगे। चंदे से मंदिर का निर्माण किये जाने की खबरें आने के बारे में पूछे जाने पर महंत ने कहा कि चंदे से मंदिर निर्माण कराने की बात ही नहीं है। भगवान के नाम पर जो देगा उसे स्वीकार भी किया जायेगा। मंदिर के लिए भगवान देगा । मंदिर का विरोध करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले हिन्दू नहीं हो सकते। इस अवसर पर सांसद ग्वालियर विवेक शेजवलकर ने भी महाराज श्री महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें