सांसद शेजवलकर रूद्र महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुये


ग्वालियर । बैराड़ शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डेंडरी में आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ के विशाल भण्डारे में रविवार को ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि महायज्ञ के लिए तीन माह से संकीर्तन व अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई थी।  ईश्वरदास महाराज डाबर खो ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व कल्याण व पर्यावरण संतुलन के लिए आयोजित 108 कुण्डीय महायज्ञ के लिए 24 नवम्बर को यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन कर झंड़ा गाढ़ा गया था। उसी दिन से लगातार आसपास सहित दूरदराज के गांवों के सहयोग से अखंड संकीर्तन व प्रतिदिन भंडारे का आयोजन लगातार किया जा रहा था। महाराज ने बताया कि महायज्ञ के लिए 13 फरवरी को विशाल कलश यात्रा पार्वती नदी से प्रारंभ कर विभिन्ना ग्रामों से होते हुए ग्राम डेंडरी के यज्ञ स्थल पर पहुंची थी। 14 फरवरी से प्रतिदिन 108 यजमानों द्वारा 108 हवन कुण्डों पर बैठकर प्रतिदिन आहुतियां मंत्रोच्चारण के साथ दी जा रही हैं। पूर्णावति के बाद रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन ग्राम डेंडरी में किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। वहीं क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल ने भी इस धार्मिक आयोजन में पहुंचकर संतों केे आशीर्वाद के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की। वहीं इस कार्यक्रम के बाद दोपहर में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने पोहरी विधानसभा के बैराड में आयोजित जैन समाज के पंचकल्याण कार्यक्रम में भाग लिया। तत्पश्चात् शेजवलकर भटनावर में आयोजित भागवत कथा के भंडारे में शामिल हुए। उसके बाद शाम को शेजवलकर घामोरा हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारे में शामिल हुए।   इस अवसर पर विवेक पालीवाल, रामबाबू मंगल, व्रजेन्द्र सिंह तोमर, दिलीप मुदगल, राजकुमार शर्मा, रघुवीर शर्मा, धीरज रावत, हाकिम सिंह यादव, डॉ तुलाराम यादव, विशम्भर शर्मा, भानू गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...