सेवोत्थान अलंकरण समारोह कल

ग्वालियर। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद मप्र का त्रैवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन सेवोत्थान अलंकरण समारोह 23 फरवरी को जैन छात्रावास में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जबलपुर, सागर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित अन्य नगर सेवा व धर्म के क्षेत्र में कार्यरत परिषद की 130 शाखाओं की लगभग 1000 सदस्य भाग लेंगी। परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आदर्श दीवान एवं प्रांतीय सचिव माधवी शाह ने बताया कि अधिवेशन तीन साल में प्रदेश के किसी न किसी शहर में आयोजित होता है। इस बार ग्वालियर परिषद को मेजबानी करने का मौका मिला है। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक यशोधरा राजे सिंधिया रहेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनलाल जैन, सागर, महिला परिषद की केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. विमल जैन, आशा विनायका और अनिल जैन उपस्थित रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...