शिव मंदिरों में रात 12 बजे से रही भक्तों की भीड़


ग्वालियर। महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को आनंद, श्रद्धा और आराधना के साथ मनाया जा रहा है। देवाधिदेव महादेव की भक्ति के इस महापर्व पर शहर के घरो के साथ ही शिवालयों में भोले के भक्तों की भीड़ आज सुबह से ही लगी हुई है। 
महाशिवरात्रि पर्व को मनाने का उल्लास लोगों में इस कदर है कि शहर के शिवालयों में शिवजी के दर्शनों का सिलसिला रात 12 बजे से ही शुरू हो गया। शिवभक्तों की यह भीड़ अल सुबह तक मेले के रूप में तब्दील हो चुकी थी और सब जबह शिव भक्ति की बयार बह रही है। 
महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के सभी शिव मंदिरों में ऊं नमः शिवाय की गूंज सुबह से ही सुनाई दी। अचलेश्वर मंदिर, कोटेश्वर मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर, मारकंडेश्वर मंदिर, हजारेश्वर मंदिर आदि पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
गुप्तेश्वर मंदिर से निकली शिव बारात 
 गुप्तेश्वर शिव मंदिर से दोपहर 12 बजे शिव बारात निकली। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अचलेश्वर मंदिर पर पहुंची । मंदिर पर आज रात्रि जागरण भी किया जाएगा, जिसमें चार पहर की पूजा होगी। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...