स्कूलों और अस्पताल के पास तम्बाकू-सिगरेट बेचते मिले तो होगी कार्यवाही

ग्वालियर। स्कूल-कॉलेजों और अस्पतालों के पास अगर तंबाकू,सिगरेट बेचते मिले तो लगेगा जुर्माना। जिला प्रशासन तंबाकू उत्पादों पर कार्रवाई के लिए एक बार फिर  अभियान चलाएगा। कलेक्टर अनुराग चैधरी ने सभी अधिकारियों को स्कूलों  के आसपास सिगरेट व तंबाकू  बेचने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कुछ दिन पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने अभियान चलाते हुए स्कूल व अस्पतालों के बाहर तंबाकू उत्पादों के विक्रय पर करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की थी और जुर्माना भी लगाया था। यह अभियान अब फिर से चलाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

' मोशन ' और ' इमोशन ' के बीच चुनाव

   मेरी कोशिश है कि राजनीति पर ज्यादा न लिखा जाये,लेकिन मेरी कोशिश को राजनीति ही हर बार नाकाम कर देती है। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र...