कुल पेज दृश्य

स्वर्ण रेखा में रखें सफाई का विशेष ध्यानः प्रशासक ओझा

ग्वालियर। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक  एमबी ओझा व नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने नगर निगम के इंजीनियरों के साथ स्वर्णरेखा नाले का हनुमान बांध से निरीक्षण किया तथा तारागंज तक नाले में साफ सफाई व्यवस्था को देखा और संबंधित इंजीनियरों को निर्देश दिए कि स्वर्णरेखा नाले में जितने भी नाले मिल रहे हैं उनकी गंदगी स्वर्णरेखा में ना आए इसका ख्याल रखा जाए। इसके साथ ही 84 नाले जो स्वर्णरेखा में खुलते हैं उनमें जालियां आदि लगाई जाए जिससे गंदगी स्वर्णरेखा में ना आ सके। इसके साथ ही हनुमान बांध से छप्पर वाले पुल तक अमृत योजना के तहत जो सीवर लाइन डाली जानी है, उसका कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए जिससे कि शीघ्र ही कार्य पूर्ण हो सके तथा नागरिकों को सीवर की समस्या से निजात मिले। निगम प्रशासक श्री ओझा ने इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए श्री ओझा ने जलालपुर में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य पहले से ही विलंब से चल रहा है कार्य की गति तेज की जाए तथा दोनों प्लांट शीघ्र पूर्ण करें जिससे इनका लाभ आमजन को मिल सके। इसके साथ ही निगम प्रशासक श्री ओझा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की अमृत योजना के तहत कॉलोनियों में गलियों में मुख्य बाजारों में एवं अन्य स्थानों पर जहां भी सीवर व पानी की लाइनें डाली जा रही हैं उन लाइनों की खुदाई के तुरंत बाद रोड रेस्टोरेशन का कार्य संबंधित ठेकेदार से कराया जाए अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

9 नवंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:40 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षिण ...