कुल पेज दृश्य

तृष्णा की लालसा ही अन्धकार में ले जाती है -गोपालशरण

जेल आज आश्रम लग रही है - दंदरौआ सरकार


ग्वालियर । केन्द्रीय कारागार ग्वालियर में गुरुवाणी सेवाट्रस्ट द्वारा श्रीमद भगवात सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन के तीसरे दिन कथा में शामिल होने आये दंदरौआ सरकार महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ रामदास जी महराज ने कहा कि संत समागम जेल में  ऐसा लग रहा है कि यह जेल नहीं एक आश्रम के रूप में परिवर्तित हो गयी है और यह आप लोगो के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि भागवत पुराण  जो एक पके हुए फल की तरह है जो व्यक्ति के जीवन में रस घोल देता है स इस तरह के सत्संग के सानिध्य करने से जीवन भी बदल जाता है स आप लोगो के लिए यह समय रामनाम जपने और भजन करने का है जिससे आप के जीवन की सार्थकता यहाँ रहते हुए ईश्वरलीन हो जाएगी और आपको वह शक्ति प्राप्त होगी कि बाहर जाकर आप स्वयं के अलावा समाज के लिए भी एक उदाहरण बन सकेंगे ।
भागवत कथा में व्यास गोपालशरण जी ने जय जय राधारमण गिरधारी भक्ति भजन के साथ कथा को आगे बढ़ाते हुए आज के जीवन में जो तृष्णा और भूख को एक हवस बनाकर कार्य कर रहे है  इस पर उन्होंने बड़े ही मार्मिक रूप से महाभारत युद्ध के बाद जब गांधारी ने रणक्षेत्र में जाकर अपने मृत पुत्रो को देखा जहाँ एक ओर पुत्रो की मृत्यु का शोक लेकिन उस से बड़ी भूख की चिंता का वर्णन किया जिसमे उन्होंने भूख की तृष्णा को बताया कि मनुष्य जब अपने जीवन में किसी तृष्णा की लालसा पाल लेता है तो वह जीवन के लिए पुत्रो की मृत्यु से भी ज्यादा कष्टदायी हो जाती है इसलिए तृष्णा को छोड़ो भगवान का भजन करो स कथा में ध्रुव चरित्र में शिक्षा का ज्ञान बताते हुए आज की कथा समाप्त की।
वहीँ विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि सदकर्म करो और चिंता मत करो क्यूंकि सदकर्म ही व्यक्ति को मुक्ति के मार्ग पर ले जाता है सच्चाई के रस्ते पर चलना कठिन है लेकिन जीत हमेशा सच की होती है स  वही विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि कथा का महत्व जेल जैसी संस्थाओ में ही है ऐसी संस्थाओ में भागवत करने से लोगो का मन स्वस्थ रहता है और बुद्धि विवेक भी बढता है स वही कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि जेल में भागवत जैसी कथाये कराने से लोगो के मन में भगवान के प्रति विस्वास बढता है और बाहर निकलने के बाद स्वस्थ मन लेकर जाने से चिंता तो दूर होती ही है लोगो को भी मार्गदर्शित करते है आज जिस एकात्मकता के साथ बंदी कथा सुन रहे है इस से ऐसा लगता है कि इनके पूर्व जन्म के कार्यो की वजह से यह जेल आये है ।
आज की आरती एवं कथा पूजन विधायक मुन्नालाल गोयल, विधायक प्रवीण पाठक, वरिष्ट कांग्रेस नेता अशोक शर्मा, भागवत कथा के यजमान जेल अधीक्षक मनोज कुमार रश्मि साहू, संयोजक परमानन्द साहू , उपअधीक्षक प्रभात कुमार, सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह, सहायक जेल अधीक्षक विपिन दण्डोतिया, मुरारीलाल ओझा, मोहन बिदवेकर, पुरुषोतम बनौरिया, सुरेन्द्र परिहार, पवन शर्मा अधिवक्ता, इब्राहीम पठान, मंगल यादव, नरेन्द्र गुप्ता, संदीप सगोरिया एवं केन्द्रीय कारागार में उपस्थित सभी कर्मचारी एवं बंदियों ने भी भागवत कथा का आनंद उठाया ।  
कल कथा के चैथे दिन  प्रहलाद चरित्र की लीला का वर्णन किया जायेगा एवं कल की आरती में दोपहर ०१रू०० बजे ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, महंत पूरन बैराठी पीथादेश्वर रामसेवकदास जी महाराज एवं वरिष्ट भाजपा नेता सतीश सिकरवार शामिल होंगे ।


जब विधायक ने करीना को लगाईं आवाज
केन्द्रीय कारागार में चल रही भागवत कथा के दौरान विधायक प्रवीण पाठक ने भागवत कथा सुनने के बाद जेल भ्रमण के बाद गौशाला को देख अतिप्रसन्न हुए तभी उपअधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि यहाँ एक गाय करीना है जिसको आप आवाज लगाये जब विधायक द्वारा करीना की आवाज लगाई गयी तो २५०  गायो के खेड में से बड़ी ही तेज रफ्तार से भागते हुए करीना गाय विधायक प्रवीण पाठक के पास दौड़ी चली आई और उन्होंने गाय को रोटी खिलाई फिर गाय स्वयं ही अपने खेड में जाकर शामिल हो गयी वही विधायक द्वारा गौशाला का निरिक्षण करते हुए गौशाला की व्यवस्थो को भी देखा ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ दिया जाएगा छठ महा पर्व पर आज

   महापर्व छठ सूर्य देव को समर्पित है। छठ का पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है। छठ पूजा के चार दिनों तक भगवान सूर्य देव की उपासना की जाती है। छ...