ग्वालियर। तानसेन रोड़ पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से वृध्द गंभीर घायल हो गया। राहगीरो ने उसेअस्पताल में दाखिल करायायहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पड़ाव थाना पुलिस के मुताबिक रमटापुरा में रहने वाले रामकिशन 58 दो रोज पहले रात के वक्त अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ता पार करते वक्त कार एमपी07बीए4007 ने उन्हें टक्कर मार दीहादसे में रामकिशन गंभीर घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। यहां दो दिन चले इलाज के बाद रामकिशन की मौत हो गई। पुलिस ने रामकिशन के भाई दिलीप की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें