विक्रांत ग्रुप की एटीवी ने गुजरात में जीता पुरस्कार

ग्वालियर । विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्टूडेंट्स की बनाई गई ऑलटैरेन व्हीकल (एटीवी) को गुजरात ट्रांसपोर्टेशन द्वारा बड़ौदरा में आयोजित ऑल टैरेन व्हीकल चैंपियनशिप में शामिल किया गया है। इसमें देश भर से 150 टीमों ने हिस्सा लिया है। चैंपियनशिप के फायनल नॉकआउट राउंड में 150 टीमों में से 48 टीमों को चुना गया, जिसमें विक्रांत की टीम भी शामिल रही। फायनल रेस में 9 एटीवी ने जीत दर्ज की। इसमें विक्रांत की टीम 6वें स्थान पर रही। कॉलेज की ओर से 19 स्टूडेंट्स की टीम चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए गई थी। समूह के चेयरमैन आरएस राठौर, सचिव विक्रांत सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष गुंजन राठौर, डीएमडी जगविंदर कौर, प्रिंसिपल प्रो. पवन अग्रवाल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी प्रो. प्रॉमिश मित्तल ने टीम को बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...