कुल पेज दृश्य

व्यापार मेला संघ ने मुख्यमंत्री से मेला अवधि बढाने की मांग की

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला संघ ने शनिवार को ग्वालियर अल्पप्रवास पर पहुंचे मुख्यंमत्री कमलनाथ को मेला अवधि बढाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। व्यापार संघ ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि इस बार मेला प्राधिकरण ने मेले की अवधि 25 दिसंबर से 15 फरवरी नियत कर दी थी जिससे व्यापारियों को नुकसान होगा। इस दौरान बीच में हुई लगातार बारिश के चलते मेला प्रभावित हुआ है और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है। अभी तक मेले में कारोबार करने आए व्यापारियों और दुकानदारों की लागत भी निकल पाई है ऐसे  में सरकार से सहयोग की अपील व्यापार संघ ने की है हांलाकि मेला प्राधिकरण ने पांच दिन की अवधि बढा दी है लेकिन वो नाकाफी है इसलिए व्यापार संघ ने सीएम से मेला अवधि 28 फरवरी तक किए जाने की अपील की है। वहीं दुकानों के आरक्षण भी गत वर्ष की भांति 30 अक्टूबर की जाने की भी मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

8 नवंबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षिण ...