10 हजार लोगों को हर दिन घर-घर आयुर्वेद व होम्योपैथी दवा देने के निर्देश

ग्वालियर।जानलेवा कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। इसके साथ ही अब आम लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए उनकी जीवनी शक्ति (इम्यूनिटी) को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मप्र आयुष विभाग ने ग्वालियर के लोगों को आयुर्वेद होम्योपैथी की दवाई दिए जाने के निर्देश शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय प्रबंधन को दिए है। मप्र आयुष के सह आयुक्त डॉ.एमके अग्रवाल ने आदेश जारी कर ग्वालियर के लोगों को हर दिन 10 हजार आयुर्वेद और होम्योपैथी की दवाइयां देने का टास्क दिया है। आयुष विभाग के मुताबिक इन दवाइयों के खाने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी। इससे शरीर खुद-ब-खुद वायरस के इंफेक्शन से अपना बचाव कर लेगा।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

3 नवंबर 2024, रविवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...