ग्वालियर। ग्वालियर में लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में निर्मित विद्युत शवगृह पिछले 10 सालों से बंद था। नगर निगम द्वारा इसे पुन: प्रारंभ करने की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। विद्युत शवगृह का शुक्रवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के साथ अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि निगम द्वारा विद्युत शवगृह प्रारंभ किया गया है। विद्युत शवगृह में जो आवश्यक व्यवस्थायें तथा साफ-सफाई और रंग-रोगन करना है, उसे भी तत्परता से किया जाए। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री विद्युत श्री देवीसिंह राठौर ने बताया कि विद्युत शवगृह 24 घंटे चालू रहेगा तथा इसमें लगे ब्लोवर के माध्यम से न तो बदबू फैलती है और न ही संक्रमण का खतरा रहता है। लगभग 40 मिनट में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें