ग्वालियर। लॉकडाउन में खपाने के लिए लाई गई 12 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की है। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मानिक विलास कॉलोनी की है।पुलिस ने शराब जब्त कर ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मानिक विलास में अवैध शराब आई है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ दबिश दी और मौके से 12 पेटी शराब बरामद की। मकान मालिक अनिल कुमार चौधरी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मकान के इस हिस्से को उन्होंने शराब कारोबारी प्रेमनारायण शिवहरे को किराए पर दिया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने शराब जब्त कर शराब कारोबारी प्रेमनारायण शिवहरे के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामद शराब की कीमत करीब सवा लाख रुपए बताई गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें