13 अप्रैल तक लाॅकडाउन, बैंक और मेडिकल दुकानों को छूट, किराना और सब्जी के लिए करें इंतजार

ग्वालियर । शहर में पिछले आठ दिन से सब्जी के विक्रय पर लगी रोक से बढ़ रही कालाबाजारी और सब्जियों के सड़ने को लेकर शनिवार को जिलाधीश कार्यालय  में 414 थोक सब्जी कारोबारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने सुझाव दिया कि सोमवार से 10 स्थानों पर ट्रकों से सब्जी ठेला वालों को दी जाए। जो कि पूरे शहर में सब्जी बिक्री करेंगे। ताकि इसकी किल्लत और कालाबाजारी को दूर किया जा सके। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों का यह तर्क था कि इंदौर और भोपाल में सब्जी को छूट दिए जाने से ही कोरोना वायरस बढ़ा है। इसीलिए सब्जी को छूट देकर नया जोखिम लेना नहीं चाहते। 
कुल मिलाकर तक दो घंटे चली बैठक के बाद भी सब्जी का विक्रय का निर्णय नहीं हो सका । उधर जिला प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी की कमान कंट्रोल में शनिवार की रात तक चली बैठक के बाद एक बार फिर सब्जी और किराना सामग्री को छूट नहीं देने का निर्णय लिया है। बैंक और मेडिकल दुकानों को 13 अप्रैल तक छूट दी गई है। 
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा 13 अप्रेल  तक पूर्णत लाक डाउन जारी रखने का निर्णय लिया है। एडीएम किशोर कन्याल द्वारा जारी आदेशानुसार 12  13 अप्रैल और 13 अप्रैल को सभी मेडिकल स्टोर सुबह 8 से 12 तक खुलेंगे। वहीं रविवार 12 अप्रैल को छुट्टी होने से बैंक 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी। इसके साथ ही गणेश मेडिकल स्टोर और शिवाजी मेडिकल जीवाजी चोक के अतिरिक्त जिला अस्पताल के पास के सभी मेडिकल खुले रहेंगे। . 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...