2 मई को लिए जाएंगे हुसैन व बजीर के नमूने, बुधवार को 115 की रिपोर्ट निगेटिव आयी

ग्वालियर.। शासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच के लिए जारी की गई नई गाइड लाइन के अनुसार अब कोरोना पॉजीटिव मरीज मुबारक हुसैन व बजीर खान के नमूने दो मई को लिए जाएंगे। इधर बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में भी सभी मरीजों को कोरोना निगेटिव आया है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजीकल लैब में बुधवार को 115 मरीजों की जांच की गई। रिपोर्ट में सभी को कोरोना निगेटिव आया है। इसमें अन्य राज्यों से आए लोग भी शामिल हैं, जिन्हें क्वारेंटाइन सेन्टरों में रखा गया है। जिले में अब तक कुल 2 हजार 280 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 2081 नमूनों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है। 103 नमूनों में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है। इसके साथ ही 92 नमूनों की जांच आना अभी शेष है। जबकि जिले में 8 लोग कोरोना पॉजीटिव सामने आए थे, जिसमें से छह ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि वर्तमान में डबरा पिछोर निवासी बजीर खान व बहोडापुर निवासी मुबारक हुसैन सुपर  स्पेशलिटी में भर्ती हैं। उधर जिले में अब तक 7 हजार 607 संदिग्ध व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। क्वारेंटाइन किए गए कुल व्यक्तियों में से 5 हजार 878 व्यक्तियों का क्वारेंटाइन समय भी पूरा हो गया है। इसके अलावा 3 लाख 70 हजार 664 व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग भी की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...