ग्वालियर । जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शुक्रवार को रात स्मार्ट सिटी के कमान कंट्रोल में बैठक के पश्चात शहर की 23 और दवा दुकानों सहित पीडीएस दुकानों को शनिवार 11 अप्रैल को छूट प्रदान की है। एडीएम किशोर कान्याल द्वारा जारी आदेश में सभी पीडीएस दुकानों को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खोला जा सकेगा। वहीं पहले से ही 86 दवा दुकानों को खोले जाने की छूट दी गई थी, जिसमें अब नए आदेश से 23 और दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई है।
ये मेडीकल खुलेंगे
गणेश मेडीकल स्टोर मयूर मार्केट थाटीपुर
सेंगर मेडीकल स्टोर चार शहर का नाका
बघेल मेडीकल स्टोर यादव धर्म कांटा
जय भवानी मेडीकल स्टोर सिंधिया मार्ग
दीप मेडीकल स्टोर दर्पण कॉलोनी
सतनाम सखी मेडीकल स्टोर,
डॉ मनीष दुधानी आशीष मेडीकल स्टोर लक्कड़खाना माधौगंज
परिहार मेडीकल स्टोर सागरताल
गुरुदेव मेडीकल स्टोर गोल पहाड़िया
सुविधा मेडीकल स्टोर पड़ाव थाना
ज्योति मेडीकल स्टोर तानसेन नगर
नीखरा मेडीकल स्टोर लोहामंडी
श्री मेडीकल स्टोर जनक हॉस्पीटल
श्याम मेडीकल स्टोर गेंडेवाली सड़क
न्यू लक्ष्मीनारायण मेडीकल स्टोर अशोक कॉलोनी
लक्ष्मी नारायण मेडीकल स्टोर नदी पार टाल
चाहत मेडीकल स्टोर पिंटो पार्क
सिंह मेडीकल स्टोर मेंटल हॉस्पीटल
ओम सांई मेडीकल स्टोर पाटनकर बाजार
डीएनए फार्मेसी जीवाजीगंज
पतंजलि चिकित्सालय तानसेन रोड
सिकरवार मेडीकल स्टोर मयूर मार्केट थाटीपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें