24 घंटे में सामने आए कोरोना के 811 नए केस, 22 की मौत

 


 Space available for advertisement on



500/- प्रति माह देश विदेश में लाखो विजीटर्स


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 811 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में कुल 323 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,628 हो गई है.


केवल मुंबई में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,049 तक पहुंच गई है. 1076 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. कुल 811 मामलों में 602 मामले सिर्फ मुंबई से हैं.


मुंबई में कन्टेंटमेंट जोन की संख्या 1000 के पार चली गई है. कन्टेंटमेंट जोन यानी कि संक्रमित इलाका. फिलहाल मुंबई में कन्टेंटमेंट जोन की संख्या 1036 है. इनमें से 374 कन्टेंटमेंट जोन, रेड जोन यानी कि अतिसंवेदनशील इलाकों में आता है. इसमें भी दिक्कत की बात यह है कि रेड जोन के ज्यादातर इलाके झुग्गी-झोपड़ियां और चॉल वाले हैं.


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...