प्रदेश में 30 जून तक राजनीतिक रैली और सामाजिक-सांस्कृतिक समारोहों पर पाबंदी रहेगी. इससे पहले योगी आदित्यानाथ ने कहा था कि वो उत्तर प्रदेश के प्रवासी मज़दूरों को देश के दूसरे राज्यों से वापस लाएंगे.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 1,600 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश भर में संक्रमितों की संख्या 24,000 पार कर गई है और मरने वालों की तादाद 775 हो गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 30 जून तक प्रदेश में लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. योगी ने प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फ़ैसला किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें