कुल पेज दृश्य

30 यात्री कोचों में तैयार होंगे आइसोलेशन वार्ड

ग्वालियर।कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण उत्तर मध्य रेलवे ने 30 यात्री कोचों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के जीएम राजीव चौधरी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। रेलवे अफसरों के मुताबिक, प्रयागराज मंडल के 10 कोच, आगरा मंडल के 10 और झांसी मंडल के 10 कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। इनमें से कुछ कोच ग्वालियर रेलवे के भी हो सकते हैं।जीएम ने कहा है कि 10 दिन के अंदर इसकी तैयारी पूरी करें, जिससे आपात स्थिति में कोरोना संक्रमित पीड़ितों को कोच में आइसोलेट किया जा सके उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत सिंह के मुताबिक, दिल्ली में किए गए प्रयोग को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे जोन भी कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की तैयारी कर रहा है। वहीं लॉकडाउन के दौरान यात्री ट्रेनें 14 अप्रैल तक रद्द रहेंगी।रेलवे को शिकायत मिली थी कि कुछ रेल कर्मचारी मालगाड़ी में बैठकर सफर कर रहे हैं। इस बात को संज्ञान में लेते हुए रेलवे ने निर्देश जारी किए हैं कि ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को छोड़कर यदि कोई रेल कर्मचारी या फिर अन्य व्यक्ति सफर करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...