हरियाणा में फंसे मजदूरों का शहर में आना शुरू
ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते बीते 35 दिनों से हरियाणा के अलग-अलग शहरों में फंसे तेरह सौ मजदूरों को लेकर 45 बसें आज मंगलवार को ग्वालियर पहुंचना शुरु हो गई। ग्वालियर पहुंचे इन सभी मजदूरों को झांसी रोड स्थित मालवा कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचाया गया है। ग्वालियर पहुंचे मजदूरों की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें उनके संबंधित प्रदेश के कस्बों में भेजा जाएगा।
लॉकडाउन के कारण देश के कई शहरों में अंचल सहित प्रदेश के हजारों मजदूर लॉकडाउन लगने के बाद से ही फसे होने के बाद से ही अपने गृह नगर में आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आदेश पर बीती रात 45 बसों से हरियाणा से तेरह सौ मजदूरों का आज ग्वालियर पहुंचना शुरु हो गया। ग्वालियर पहुंचे इन सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें उनके संबंधित गृह नगर स्थानीय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली बसों से भेजा जाएगा। सनद रहे कि हरियाणा से लौटे इन मजदूरों में ग्वालियर के आठ मजदूर शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें